आजमगढ़: मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बेटियों को किया गया जागरूक

Youth India Times
By -
0


-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद में महिला और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा सोमवार को नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल व क्षेत्राधिकारी नगर डा. राजेश तिवारी के नेतृत्व में नगर के दलालघाट मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं व युवतियों को उनके अधिकारों व महिला संबंधित कानूनों की जानकारी के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। पुलिस अधिकारियों ने इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 190, 181, 112, 1076, 1098, 102 व 108 नंबरों के इस्तेमाल करने संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। साथ ही जनपद के थानों पर महिला हेल्प डेस्क व नवस्थापित थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं व युवतियों से उनके प्रति व आसपास किसी भी तरह से हो रहे उनके उत्पीड़न के संबंध में जानकारी कर पूर्ण रूप से निवारण करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक द्वारा बताया गया कि जनपद में लगभग प्रत्येक गांव एवं मोहल्लों में कम से कम 10 बालिकाओं के साथ एक सुरक्षा समिति का गठन अति शीघ्र किया जाएगा। इन समितियों के गठन का उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं की सहायता के साथ ही उन्हें जागरूक व स्वावलंबी भी करने का प्रयास करना है। इस मौके पर शहर कोतवाल केके गुप्ता, चैकी प्रभारी पहाड़पुर विनय कुमार दुबे व शहर कोतवाली की एंटी रोमियो टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)