आजमगढ़: प्राचार्य के खिलाफ छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के पी जी कालेज कोयलसा के छात्रों ने प्राचार्य पर छात्रों के साथ कालेज परिसर में दुव्र्यवहार करने व मारने पीटने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर अरविन्द सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के पूर्व छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। 
कालेज के छात्रों ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में कहा कि प्राचार्य ने छात्रों को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बिना कारण मारा पीटा। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने परीक्षा से वंचित कर जीवन खराब करने की धमकी भी दिया। छात्रों ने कहा है कि प्राचार्य जी के इस व्यवहार से कालेज का सौहार्द खराब हुआ है। छात्रों ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेकर उचित निदान निकालने की अपील किया है। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण प्रताप सिंह, पटेल नौरत्न, चंदन पटेल, नितिन सिंह, शिखान्त सिंह, करन सोनकर, हिमांशु सिंह, विशाल यादव, अमन यादव, शिवम् सिंह, रजनीश प्रजापति, प्रतीक दूबे, मयंक व विपिन आदि का नाम शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)