आजमगढ़: स्वतंत्रता की साइकिल रैली को अधिकारियों ने दिखाई हरी झण्डी

Youth India Times
By -
0



आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत्व महोत्सव का शुभारम्भ

आजमगढ़ 12 मार्च। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत्व महोत्सव का शुभारम्भ सुखदेव पहलवान स्पोर्ट स्टेडियम ब्रम्हस्थान आजमगढ़ से स्वतंत्रता की साइकिल रैली को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय तथा ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 
यह स्वतंत्रता की साइकिल रैली सुखदेव पहलवान स्पोर्ट स्टेडियम ब्रम्हस्थान आजमगढ़ से प्रारम्भ होकर शिब्ली चैराहा, चैक, अग्रसेन चैराहा, चर्च चैराहा, ठण्डी सड़क, शारदा तिराहा, रैदोपुर चैराहा, गाॅधी तिराहा होते हुए शहीद कुॅवर सिंह स्मारक पार्क में समाप्त हुआ। इस रैली में शिब्ली इण्टर कालेज आजमगढ़, डीएवी इण्टर कालेज आजमगढ़ तथा प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज आजमगढ़ के 75 साइकिल सवार वालेण्टियर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी साइकिल सवार वालेण्टियर्स द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नारों का प्लेकार्ड साइकिल पर लगाया गया था। सभी साइकिल सवार वालेण्टियर्स भारतीय परिधान में थे।
इसी के साथ ही शहीद कुॅवर सिंह उद्यान पार्क आजमगढ़ में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसपी सिटी, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इसी के साथ ही तिरंगे रंग के 75 गुब्बारों को उड़ाया गया। इसी के साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शिब्ली इण्टर कालेज में संगोष्ठी/सेमिनार एवं जीजीआईसी आजमगढ़ में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। शिब्ली इण्टर कालेज में आयोजित संगोष्ठी/सेमिनार प्रतियोगिता जूनियर/सीनियर वर्ग में 10 विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जीजीआईसी आजमगढ़ में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर/सीनियर वर्ग हेतु 15 विद्यालयांे के छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
संगोष्ठी/सेमिनार प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में कु0 वर्षा भारती, इण्टर कालेज कप्तानगंज प्रथम, आर्यन पाण्डेय शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ द्वितीय, कु0 अंजली सिंह श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़ तृतीय, सीनियर वर्ग में कु0 निधि इण्टर कालेज कप्तानगंज प्रथम, विपिन यादव दुर्गा जी इण्टर कालेज सेहदा द्वितीय, कु0 खुशी मिश्रा, दुर्गा जी इण्टर कालेज सेहदा तृतीय तथा निबन्ध प्रतियोगिता बाल वर्ग मंे वैभव पुरी राहुल सांस्कृत्यायन इण्टर कालेज लछिरामपुर प्रथम, खुशी यादव जीजीआईसी आजमगढ़ द्वितीय, आलोक यादव सर्वोदय पब्लिक इण्टर कालेज आजमगढ़ तृतीय, जूनियर वर्ग में शिवांगी गोस्वामी जीजीआईसी आजमगढ़ प्रथम, रिशू यादव नवीन सरस्वती इण्टर कालेज कोलघाट द्वितीय, सुप्रिया यादव नवनी सरस्वती इण्टर कालेज कोलघाट तृतीय, सीनियर वर्ग में रीतिका सिंह जीजीआईसी आजमगढ़ प्रथम, अभयराज यादव डीएवी इण्टर कालेज आजमगढ़ द्वितीय तथा अनुवेशिका गुप्ता जीजीआईसी आजमगढ़, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 वीके शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी राजनरायन, प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)