आजमगढ़: अधिवक्ता बंधुओं के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही सरकार-जगदम्बिका

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष जगदम्बिका चतुर्वेदी एडवोकेट की अध्यक्षता में कांग्रेस विधि विभाग की एक बैठक हुई बैठक में संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श किया गया। तथा अधिवक्ताओं के समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।
कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष जगदम्बिका चतुर्वेदी एडवोकेट ने कहा सरकार अधिवक्ता बंधुओं के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है। अधिवक्ता बंधुओं की विधवाओं को शासन से मिलने वाली पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता बंद कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त बुजुर्ग अधिवक्ताओं की पेंशन, नये अधिवक्ताओं के स्टाइपेंड आदि अधिवक्ता समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सरकार लगातार अनदेखी कर रही है जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अधिवक्ता बंधुओं के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस विधि विभाग हमेशा संघर्ष करता रहेगा। 
कार्यक्रम के अंत में एआईसीसी सदस्य एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव अवधेश कुमार सिंह के पिता श्री समर बहादुर सिंह की मृत्यु पर तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमाकांत तिवारी की पत्नी श्रीमती सावित्री तिवारी की मृत्यु पर कांग्रेसियों ने 2 मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में पूर्णमासी प्रजापति, ओंकार पांडेय रजनीश कुमार राय एड०, प्रमोद श्रीवास्तव एड०, शंभू शास्त्री, विष्णु दत्त चतुर्वेदी एड० अब्दुल रहमान एड०, विपिन राय एड०, पंकज कुमार एड०, भानु प्रताप श्रीवास्तव एड०, विजय कुमार एड०, मोहम्मद आसिफ एड०, हरेंद्र प्रसाद यादव एड० आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)