आजमगढ़: दत्तात्रेय शिव मंदिर पर भक्तों की उमड़ी भीड़

Youth India Times
By -
0



रिपोर्ट: रमेश यादव

आजमगढ़। निजामाबाद के प्रसिद्ध मंदिर जिसके विषय मे कहा जाता है कि ये पतालपुरी मंदिर हैं, इसके शिवलिंग पतालपुरी से निकले हैं। जिस पर अब भव्य मंदिर बन गया है जो अब महादेव घाट मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। इस मंदिर पर हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। मगर शनिवार और सोमवार को ज्यादा भीड़ लगी रहती है। आज शिवरात्रि के कारण इस मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। लोग लाइनों में लगकर अपने बारी का इंतजार करते रहे और फिर शिवलिंग पर बेलपत्र, शहद, दूध, दही, शक्कर और गंगा जल चढ़ा कर अपने व अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं के बोल बम के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी। हर मंदिर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला व पुरुष कांस्टेबलों की तैनाती थी। निजामाबाद थाना के प्रभारी शिवशंकर सिंह अपने हमराहियों के साथ हर मंदिर की निगरानी करते रहे। वहीं क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर भी दत्तात्रेय मंदिर पहुंच कर दर्शन किये और सुरक्षा का जायजा लिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)