आजमगढ़: अवैध खनन कर रहे चार ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी सीज

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। सरायमीर क्षेत्र के बीबीपुर गांव में अवैध खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी को तहसीलदार निजामाबाद ने गुरुवार की शाम को रंगेहाथ पकड़ लिया। इन सभी ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी को सरायमीर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही सभी के विरुद्ध तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस इन वाहनों को सीज कर मामले की जांच में जुटी है।
सरायमीर क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा। क्षेत्र के शाहपुर रोड, बस्ती, बीनापरा, सुरही आदि जगहों पर आए दिन अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन में लिप्त ज्यादातर ट्रैक्टर के चालक नाबालिग दिखाई देते हैं। खनन का काम अधिकतर रात में ही किया जाता है। गुरुवार की शाम को क्षेत्र के बीबीपुर गाव के पोखरे के पास भीटे पर जेसीबी व चार ट्रैक्टर ट्राली लगाकर अवैध खनन किया जा रहा था। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। गांव वालों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल उमेश कुमार गौंड को दी। सूचना मिलते ही मयफोर्स के साथ तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुचे तो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। तहसीलदार ने जेसीबी व चार ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर सरायमीर थाने पहुंचे। जहां सभी वाहनों को सीज कर दिया गया। तहसीलदार निजामाबाद की तहरीर के आधार पर पुलिस इन चारो ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मालिकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)