अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। अपर मुख्य सचिव (गृह) ने पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन टाडा के निर्देशन में बैरिया पुलिस व स्वाट टीम द्वारा दो तस्करों समेत अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किए जाने पर उन्हें एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी संजय सरोज व बैरिया थाना एसएचओ राजीव मिश्र की संयुक्त टीम ने नौरंगा गांव में दबिश देकर अमरेन्द्र व राजू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के दावे के अनुसार पकड़े गए संदिग्धों की तलाशी के दौरान उनके पास से एक स्वचालित कार्बाइन, 9 एम एम के 30 जिन्दा कारतूस , 315 बोर एक तमंचा . व 50 जिन्दा कारतूस , 02 फर्जी शस्त्र लाइसेन्स, हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध बैरिया थाने में धारा 3ध्7ध्25ध्5 आर्म्स एक्ट व 419, 420, 467, 468, 471 भादवि तथा धारा 3ध्25ध्5 आर्म्स एक्ट व 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व पंजीकृत किया है। उधर अपर मुख्य सचिव (गृह) ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बलिया की इस सफलता पर उन्हें एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)