आजमगढ़: सबका साथ सबका विकास पर प्रदेश सरकार कर रही कार्य-विजय

Youth India Times
By -
0

उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश स्तर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ 
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश स्तर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसका सजीव प्रसारण नेहरू हाल में कराया गया। इस दौरान 68 लाभार्थियों को विभिन्न योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र व ऋण वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी को आमजन के बीच में लाया जाए। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि राजस्व विवादों को कम करने के लिए आबादी की जमीनों का जीओ टैगिग कराकर निस्तारण किया जा रहा है। बताया कि अब तक आजमगढ़ में जीओ टैगिग के लिए 536 गांवों का सर्वे किया जा चुका है। वरासत के अंतर्गत जमीन से जुड़े विवादों को कम करने के लिए अभियान चलाकर निस्तारण कराया जा रहा है। उन्होंने कहाकि कोविशील्ड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, जिसकी दो डोज लगाई जा रही है। इसलिए जिले के अधिक से अधित संख्या में लोग सीएचसी व पीएचसी पर पहुंचकर टीकाकरण कराएं। संचालन रंगकर्मी सुनीलदत्त विश्वकर्मा व डीएम राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विधायक अरुणकांत यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय व सदर ध्रुव सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री गोरखपुर क्षेत्र सहजानंद राय, डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे, एसपी सुधीर सिंह, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, सीआरओ हरी शंकर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, सीएमओ डा. एके मिश्रा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)