आजमगढ़: दुर्गा मंदिर से ढाई लाख के जेवर चोरी

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के युधिष्ठिर पट्टी गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं पर लगाए गए लगभग ढाई लाख का जेवर चोरी कर लिए। चोरों ने चोरी करते समय मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। गांव के हवलदार निषाद के घर के बाहर लगभग डेढ़ दशक पहले दुर्गा मंदिर की स्थापना की गई है। दुर्गा प्रतिमा पर 500 ग्राम का चांदी का मुकुट, 10 ग्राम का सोने का हार, चार ग्राम का मांगटीका और चार ग्राम की नाक की नथिया लगाई गई थी। इसके अलावा 400 ग्राम की राम और सीता की चांदी की प्रतिमा रखी गई थी। सभी जेवर को चोर उठा ले गए। चोर मंदिर के दोनों तरफ बने बाउंड्रीवाल को फांदकर अंदर दाखिल हुए और मकान के मेन दरवाजे को बंद कर दिया। भोर में तीन बजे जब हवलदार निषाद की पत्नी आशा देवी घर के बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने लगीं तो दरवाजा नहीं खुला। किसी तरह से दरवाजा खोलवाकर बाहर निकलीं तो मामले की जानकारी हुई। माना जा रहा है कि मंदिर के मालिक के घर पाले गए कुत्तों से बचने के लिए चोरों ने मेन दरवाजा बंद कर दिया होगा। चोरी की सूचना अहरौला पुलिस को दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला और सीओ बूढ़नपुर महेंद्र कुमार शुक्ला ने घटनास्थल का जायजा लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)