पंचायत चुनाव: आरक्षण लिस्ट में बदलाव के लिए अपनाये ये तरीके

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। उप्र पंचायत चुनाव के लिए पांच पदों की आरक्षित सीटों के आवंटन की सूची जारी हो गई। इन सूचियों के सार्वजनिक होने के बाद चुनाव लड़ने के ख्वाहिशमंद लोगों में किसी को खुशी मिल रही तो किसी के हिस्से गम आ रहा। आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन की इस सूची में जिसकी मर्जी के मुताबिक सीट आरक्षित हो रही उसके यहां तो खुशियां हैं और जो जिस सीट विशेष से चुनाव लड़ने की तैयारी में था, उसकी सीट किसी अन्य जाति को आरक्षित या अनारक्षित हो गई है तो उसके खेमे में मायूसी का आलम है पर अभी विकल्प बाकी है।
चार से आठ मार्च के बीच इन प्रकाशित सूचियों पर दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। प्रत्याशी व ग्रामीण मतदाता अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। नौ मार्च को इन दावों और आपत्तियों का एकत्रीकरण किया जाएगा। 10 से 12 मार्च के बीच जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण और निस्तारण किया जाएगा। 13 से 14 मार्च के बीच इन सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा और 15 मार्च को जिलाधिकारियों द्वारा इन सूचियों को पंचायतीराज निदेशालय भेजा जाएगा, जिसके बाद निदेशालय इन सूचियों के पूरे ब्यौरे को राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)