बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए शासनादेश जारी

Youth India Times
By -
0


अंतिम तिथि 15 मार्च, lkouniv.ac.in पर करें आवेदन

लखनऊ | लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया। प्रदेश भर के बीएड कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी। 16 से 22 मार्च के बीच ऑनलाइन आवेदन लेट फीस के साथ होंगे। 10 मई से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है।
20 से 25 जून के बीच प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 12 जुलाई से काउंसलिंग शुरू करने का प्रस्ताव है। आवेदन लविवि की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर किये जा सकेंगे। प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये तय किया गया है। विलंब शुल्क के साथ फीस 2000 रुपये और 1000 रुपये हो जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के लगभग 2900 कॉलेज शामिल होंगे, जिनमें करीब दो लाख 40 हजार सीटें हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)