आजमगढ़: अवैध कब्जा को पोकलैन व जेसीबी से कराया ध्वस्त

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। तालाबों व पोखरियों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आइएएस(एसडीएम सदर) गौरव कुमार ने फोर्स के सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राहुल प्रेक्षागृह के समीप पोखरी पर अतिक्रमण कर लगभग 300 वर्ग मीटर में बनी दुकानों को पोकलैन मशीन व जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया गया। इस कार्रवाई से अन्य अवैध कब्जेदारों में हड़कंप की स्थिति रही।
तहसीलदार सदर अनिल कुमार पाठक ने बताया कि पोखरी पर किए गए अवैध कब्जे के संबंध में नोटिस के बाद तहसीलदार न्यायालय से बेदखली का आदेश पारित किया गया था। साथ ही हाईकोर्ट का भी निर्देश था, जिसके अनुपालन में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि तहसील सदर क्षेत्र के अन्य गांवों में चिह्नित अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई में सीओ सिटी राजेश कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार हिसामुल हक फरीदी, सिधारी थाने की पुलिस, पीएसी और क्यूआरटी भी मौजूद रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)