आजमगढ़: सिधारी पुल का अप्रोच धंसा

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। शारदा चौराहे के पास स्थित पुल के दाएं तरफ अप्रोच खोखला हो गया। जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए तत्काल शहर कोतवाल के साथ ही पीडब्लूडी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रास्ते को ब्लॉक कर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही।
बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के शारदा चौराहे के पास स्थित पुल के दाहिने तरफ जलकल की पाइप लाइन फट गई थी और लगभग 5 दिनों से वह विशाल कर सड़क को अंदर ही अंदर खोखला कर रही थी। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को टेलीफोन से दी, लेकिन बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन नहीं जागा और किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में था। आज सड़क धंसने के बाद वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद शहर कोतवाल भारी संख्या में पुलिस के जवान और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जेसीबी से वहां खुदवा कर सड़क को ठीक कराने में जुट गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि 5 दिनों से जलकल का पाइप लाइन फटी हुई है। विभाग को फोन से जानकारी दी गई लेकिन विभाग नहीं जाएगा शायद वह किसी बड़ी घटना के इंतजार में था। उन्होंने कहा कि यह नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही है। जिसके कारण यह सड़क धसी है। वहीं पीडब्ल्यूडी के ए0ई0 आर0एन0 यादव का कहना है कि पुल से सटी जो जल निगम की पाइपलाइन जा रही है, वह फट गई है जिससे डैमेज हो गया है। उसकी फीलिंग कराकर नगर पालिका को नोटिस भेजा जाएगा कि वह अपने पाइपलाइन को सही करें या फिर बंद कर दें। जब तक पानी बंद नहीं होगा तब तक इसको ठीक नहीं कराया जा सकता है। फिलहाल जेसीबी से तुड़वाकर सही कराया जा रहा है ताकि आने जाने के लायक हो जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)