पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Youth India Times
By -
0


Report by-Ashok Jaiswal

बलिया। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी द्वारा शुक्रवार को वाराणसी मण्डल के गोरखपुर - मऊ रेल खण्ड का वार्षिक निरीक्षण के अंतर्गत बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं व सुरक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रेलवे-स्टेशन पर भारी संख्या में भीड़ देखकर वह यहां से शीघ्र ही रवाना हो गए।
वार्षिक निरीक्षण में बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी सबसे पहले रेलवे कालोनी का जायजा लिया तथा उसमें रह रहे कर्मचारियों के परिवार से सुविधाओं का हाल जाना। बाद में वह रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा नव निर्मित भवनों वेटिंग हाल, डारमेट्री, रिटायरिंग कक्ष, उच्च श्रेणी वेटिंग कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उच्च श्रेणी वेटिंग कक्ष के निरीक्षण के दौरान वह उससे संतुष्ट नजर नहीं आए। जेडआरयूसीसी सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त ने माल्यार्पण कर महाप्रबंधक का स्वागत किया तथा 10 सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौंपा तथा ट्रेनो के ठहराव की मांग की। महाप्रबंधक ने जानकारी दी की नव निर्माणाधीन तुर्तीपार पुल 2024 तक बन कर तैयार हो जाएगा तथा उसी दौरान दोहरीकरण के साथ बेल्थरारोड में तीसरा प्लेटफार्म व मालगोदाम भी बन जाएगा। कहा कि जहां तक ट्रेनों के ठहराव की बात है तो उसके लिए प्रयास करेंगे। बताया कि उन्होंने बेल्थरा रोड स्टेशन भवन के सुधार कार्यों, यात्रियों की सुविधाओं के उन्नयन के कार्यों, परिचलनिक एवं वाणिज्यिक प्रबंधन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं रेलवे कॉलोनी का व्यापक निरीक्षण किया तथा टिप्पणी की कि अभी तो स्टेशन अच्छा दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में प्रातः 08.45 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन से महाप्रबन्धक निरीक्षण स्पेशल मुख्यालय से प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों समेत मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी विजय कुमार पंजियार तथा मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए रवाना हुए । महाप्रबंधक की निरीक्षण स्पेशल ट्रेन गोरखपुर कैट- भटनी रेल खण्ड का 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया। इस दौरान महाप्रबंधक रेल लाइन का सूक्ष्म परीक्षण भी किया और संबंधित को निर्देश दिया।
महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 09:30 से 10:10 तक भटनी जं0 रेलवे स्टेशन के नवीनीकृत स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया में सुन्दरीकृत पार्क का निरीक्षण साथ ही अधिकारियों समेत वृक्षारोपण भी किया । उन्होंने भटनी जं के स्टेशन पैनल, रिले रूम ,रुट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम का भी गहन परीक्षण किया साथ ही एनर्जी कांसेर्वेटर पॉइंट, ओ एच इ डिपो का निरीक्षण किया। इसके पश्चात महाप्रबंधक ने स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुल को देखते हुए दूसरे छोर पर पहुँचे और दूसरे छोर पर स्थित गार्ड/ड्राइवर रनिंग रूम का व्यापक निरीक्षण किया और नवीनीकरण के कार्यों की समीक्षा की। इसी दौरान महाप्रबंधक ने गार्ड और लोकोपयलटों के वितरण हेतु बॉक्स के स्थान पर ट्रॉली बैगों का निरीक्षण भी किया और सभी आवश्यक सामग्रियों व संरक्षा उपकरणों के साथ वजन चेक किया और उपयुक्त पाया। निरीक्षण से संतुष्ट होकर महाप्रबंधक ने रनिंग रूम भटनी सदानंद यादव को 10000 रुपये, इंजीनियरिंग के सिसेई/पीवे आर के यादव को बीस हजार रुपये, एस के श्रीवास्तव/चल टिकट परीक्षण को पाँच हजार रुपये, विद्युत विभाग के सीसेई अनिल कुमार पटेल को पाँच हजार रुपये तथा सिगनल विभाग के सीसेई संजय कुमार सिंह को पाँच हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया । इसके बाद महाप्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल से निरीक्षण हेतु आगे रवाना हो गए । उन्होंने भटनी-सलेमपुर के मध्य किमी संख्या 2/30-3/20 पर कर्व संख्या-02 एवं किमी सं-5/22-34 पर नान-इंटरलॉक समपार संख्या-04 का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं संरक्षा प्रश्नों के सही जवाब पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गेटमैन सुखराम कुशवाहा को ढाई हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया। तदुपरांत सलेमपुर - लाररोड स्टेशनों के मध्य माइनर ब्रिज संख्या 21 एवं किमी 16/4-6 पर स्थित इंटरलॉक समपार संख्या 12 का निरीक्षण किया एवं संरक्षा प्रश्नों के सही उत्तर मिलने पर गेटमैन पंकज कुमार को ढाई हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक लाररोड स्टेशन पहुँचे और स्टेशन भवन के सर्कुलेटिंग एरिया का गहन निरीक्षण किया और रेल विकास निगम लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर 3 वी के शुक्ला के साथ डायग्राम का अवलोकन किया और दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पैनल, रिले रूम, रिकार्ड रूम, स्टोर, स्टेशन मास्टर कक्ष ,प्लेटफार्म तथा यात्री सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा वाणिज्य एवं परिचालन विभाग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा को दस हजार नगद पुरस्कार प्रदान किया। इसके पश्चात महाप्रबंधक लाररोड-बेल्थरारोड के मध्य किमी सं-27/21-28/49 घाघरा नदी पर मेजर ब्रिज संख्या 31 एवं दोहरीकरण के निमित्त इसके समानान्तर निर्माणाधीन ब्रिज एक्सटेंशन कार्यों की समीक्षा की । बाद में वह बेल्थरा रोड-क्रिहिरापुर स्टेशनों के मध्य किमी सं-34/20-22 पर लो हाइट सबवे एवं इसके निकट ही इंजीनियरिंग गैंग सं-05BA का निरीक्षण किया और गैंगमैनों से संरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे उत्तर से संतुष्ट एवं प्रसन्न होकर 10000 रूपये सामूहिक नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एस एन शाह, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री ए के मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण आर के यादव, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए के शुक्ला, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस सी प्रसाद, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रीता के हेमराजनी, प्रमुख मुख्य वित्त प्रबंधक तनुजा पाण्डेय, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुमार उमेश, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए के पाण्डेय, प्रमुख मुख्य भण्डार प्रबंधक रामकृष्णा यादव, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुब अतुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह, उप महाप्रबंधक सी के सिंह एवं वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के अलावा बेल्थरारोड एस एस दिनेश कुमार मौर्या, राजू कुमार, वाणिज्य अधीक्षक विनोद कुमार यादव, जीआरपी चौकी प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप, आरपीएफ अशोक सिंह समेत सभी शाखाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)