आजमगढ़: आठ मतदान केंद्रों व बूथों को किया गया परिवर्तत

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। जनपद की 1858 ग्राम पंचायतों में प्रधान, सदस्य जिला पंचायत के 84, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2104 और वार्ड सदस्य के 22,820 पदों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। जिसके लिए 2065 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। लेकिन कतिपय कारणों से आठ मतदान केंद्रों व बूथों को परिवर्तित किया गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय आरके सिंह ने बताया कि ब्लाक तहबरपुर के आंबेडकर प्राथमिक पाठशाला पठखौली के स्थान पर प्राथमिक पाठशाला पठखौली, ब्लाक अहरौला के प्राथमिक पाठशाला खानपुर चंदू के स्थान पर पंचायत भवन खानपुर चंदू, ब्लाक ठेकमा में अतिरिक्त प्राथमिक पाठशाला गयासपुर की जगह पंचायत भवन शेखपुर उर्फ पठानपुर, हरैया में जूनियर हाईस्कूल बगहवा के स्थान पर प्राथमिक विद्यालय बगहवा, सीएचसी पहाड़पुर की जगह प्राथमिक विद्यालय गोड़ौली पहाड़पुर, पंचायत भवन सहबदिया सुल्तानपुर के स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहबदिया सुल्तानपुर, पंचायत भवन भदौरा मकरंद के स्थान पर प्राथमिक पाठशाला भदौरा मकरंद, साधन सहकारी समिति नई बस्ती रौनापार के जगह पंचायत भवन बैरहवा नई बस्ती और ब्लाक महराजगंज के प्राथमिक विद्यालय सेमरी के स्थान पर अर्धनिर्मित पंचायत भवन सेमरी को मतदान केंद्र बनाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)