सीएचसी सीयर में तैनात स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पाजिटिव

Youth India Times
By -
0


Report by- ashok jaiswal

ओपीडी 24 घंटे के लिए हुई बंद, इमर्जेंसी सेवा पर असर नहीं 

बलिया। जनपद के बिल्थरारोड स्थित सीएचसी सीयर में तैनात एक कर्मचारी की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने पर अस्पताल की ओपीडी 24 घंटे तक के लिए रोक दी गई है। यह निर्णय जिलाधिकारी अदिति सिंह व सीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर लिया गया है। 
बिल्थरारोड नगर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। इस मर्तबा सीएचसी सीयर के स्वास्थ्यकर्मी की ही रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है। इसकी जानकारी होने पर मंगलवार को 11:00 बजे दिन से सीएचसी सीयर की ओपीडी व अन्य राजकीय कार्य 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारी डा० शर्मा ने बताया कि आरटी-पीसीआर की जांच हेतु सैंपल भेजा गया था। जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ओपीडी सहित अन्य सभी सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर अस्पताल परिषद को सेनिटाइज किया जा रहा है। उधर सीएचसी सीयर के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाए जाने पर लोगों में दहशत की स्थिति है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)