स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम पंचतत्व में विलीन

Youth India Times
By -
0

Report- ashok jaiswal
पूरे राजकीय सम्मान के साथ तुर्तीपार स्थित सरयू नदी के तट पर हुआ अंतिम संस्कार 
बलिया। बिल्थरारोड नगर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम का रविवार को पूरे राजकीय सम्मान से तुर्तीपार स्थित सरयू नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार के दौरान क्षेत्रवासियों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहे। रविवार को 12.30 बजे बस स्टेशन के समीप स्थित उनके आवास से उनकी शव यात्रा प्रारम्भ हुई। शव यात्रा के पूर्व उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव व सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस एसएचओ उभांव ज्ञानेश्वर मिश्रा की मौजूदगी में उन्हे गाड आफ आनर दिया गया।

 इस दौरान उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व विधायक जयप्रकाश यादव, गोरख पासवान, सीयर ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, नपं अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त, व्यापारी नेता प्रशांत कुमार मंटू, इरफान अहमद, सभासद सुनील कुमार टिंकू, धर्मेन्द्र सिंह, मकसूदन सिंह, वीरेन्द्र यादव, रामाश्रय फाइटर, अंगद यादव, राममनोहर गांधी, पिक्की वर्मा सहित सैकड़ों लोग उनकी शव यात्रा में शामिल रहे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का शनिवार की शाम निधन हो गया। वे लगभग 95 वर्ष के थे। जीवन पर्यन्त वे समाजवादी पार्टी की नीतियों में विश्वास करते हुए पार्टी के सिपाही के रूप में काम किया। मृत सेनानी के तीन पुत्रों प्रेम चन्द, हरिश्चंद्र व वीरेन्द्र जिसमे हरिश्चन्द्र की मृत्यु हो चुकी है। उनकी मौत से पत्नी मनुआ देवी काफी टूट चुकी थीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)