आजमगढ़: नीमा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 80 लोगों ने किया रक्तदान

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आजमगढ़ द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में अखिल भारतीय वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 80 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. ए. के.मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डॉ. अक्षय लाल, नीमा अध्यक्ष डॉ.डी. डी. सिंह, सचिव डॉ. ए. एस. खान, कोषाध्यक्ष डॉ. वी.पी.सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. मनीष राय, पैट्रन डॉ. वी.के.सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ.वी.एस. सिंह सहित समस्त नीमा चिकित्सकों ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. के.मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग है, जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है। तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। हम लोगों का यह भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अक्षय लाल ने कहा कि हर तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे आपके शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है, जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती है। अगर आप रक्तदान करेंगे तो आपके शरीर में खून के नए कण बनेंगे, जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा। रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर सामान्य और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है। नियमित रुप से रक्तदान करने से कैलोरी और फैट जल्दी बर्न होता है, जिससे मोटापा भी नहीं होता। नीमा अध्यक्ष डॉ.डी. डी. सिंह ने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा के लिए किया गया प्रमुख कार्य है। रक्तदान करने से हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है, साथ ही किसी मरीज की जान बचाने से सुकून मिलता है। नीमा सचिव डॉ. ए. एस. खान ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया और कहा कि भविष्य में भी हमारा संगठन इस तरह के आयोजन करता रहेगा। शिविर के संयोजक रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष कल्पनाथ सिंह ने कहा कि नीमा आजमगढ़ का यह कार्य जनपदवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। रक्तदान शिविर में नीमा आजमगढ़ के चिकित्सकों के अतिरिक्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ ए के बरनवाल, डॉ नोमान अहमद, डॉ इमरान अहमद, डॉ शाह खालिद, डॉ असीर अहमद, डॉ चक्रधर दूबे, डॉ अजीम अहमद, डॉ रणविजय राय, डॉ सुमित गुप्ता, डॉ आरती सिंह, डॉ नजरा बानो, डॉ नाहिद तबस्सुम, रेनू सिंह, पूजा पाण्डेय, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ महेंद्र विश्वकर्मा, डॉ संतोष कुमार, सुशील जायसवाल, दीपक दूबे, राजनाथ कुमार, पंकज उपाध्याय आदि लोगों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में नीमा के पदाधिकारियों के अतिरिक्त ब्लड बैंक के सुबाष चंद पाण्डेय सहित सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)