आज़मगढ़ : डकैती और तिहरे हत्याकांड में 10 हजार का इनामी आरोपी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

Youth India Times
By -
0



21 साल से चल रहा था फरार, कोर्ट द्वारा उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है

आजमगढ़। एसटीएफ की फिल्ड यूनिट वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की टीम ने शनिवार को दीदारगंज पेट्रोल पंप के पास से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी तीन लोगों की हत्या के मामले में 21 साल से फरार चल रहा था। कोर्ट की तरफ से उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उसे उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी। तभी से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर उस पर दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी इंद्रप्रकाश यादव पुत्र स्व. रामअजोर यादव है। वह जौनपुर जिले के शाहगंज थाने के बद्दोपुर गांव का निवासी है। एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के मुताबिक जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र सिधाई गांव निवासी भूपेश सिंह के घर में 13 दिसंबर 1990 में इंद्र प्रकाश यादव अपने साथियों संग डकैती डालने घुसा था। विरोध करने पर दीपनरायन उर्फ बल्लर सिंह, राममूर्ति सिंह उर्फ नंदू और हेमंत कुमार बनर्जी की हत्या कर लाखों का सामान लूट लिया था। इस मामले में भूपेश कुमार सिंह ने शाहगंज थाने में केस दर्ज कराई थी। इस मुकदमे में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम जौनपुर की अदालत ने 12 जनवरी 2001 को इंद्र प्रकाश यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाया। इसमें वह जमानत पर छूटा था। तभी से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी न होने पर दस हजार रुपये का ईनाम घोषित था। शनिवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर उसे दीदारगंज पेट्रोल पंप से गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)