आजमगढ़: डा0 लोहिया ने जाति व्यवस्था का किया था विरोध-रमाकान्त

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी विचारधारा के महापुरूषों डा0राममनोहर लोहिया की जयंती व शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के शहादत दिवस पर चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया व श्रद्धांजलि दी गयी। आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता नि0अध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया।
अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि आज डा0लोहिया के विचारों की प्रासंगिकता बढ़ गयी है। देश में पूॅजीवाद चरम उत्कर्ष पर है।
बलिहारी बाबू पूर्व सांसद ने कहा कि सर्वहारा वर्ग आज दाने-दाने को मुॅहताज हो गया।
रमाकान्त यादव पूर्व सांसद ने कहा कि डा0लोहिया ने जाति तोड़ो आन्दोलन शुरू किया था। उनके विचार थे कि जाति व्यवस्था से गरीबों को उनका हक नहीं मिल पाता।
पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव ने कहा कि आज के दिन प्रेरणा मिलती है कि समाजवाद से ही सभी दुखों का अन्त हो सकता है।
डा0संग्राम यादव विधायक ने कहा कि डा0लोहिया व भगत सिंह दोनों असमानता, ऊॅच-नीच जातिवाद के विरोधी थे। देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था।
अन्त में हवलदार यादव ने कहा कि आजादी के दो महापुरूषों को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके सिद्धान्तों पर चलकर समाजवादी व्यवस्था कायम करने के लिए पूॅजीवादी देश व प्रदेश की दोनों सरकारों को उखाड़ फेकें। पंचायतों के चुनाव में सरकार प्रशासन के माध्यम से निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देना चाहती। एक ही दिन में पुलिस विभाग में 400 इन्सपेक्टरों, सब इन्सपेक्टरों व सिपाहियों का ट्रांसफर किया। समाजवादी पार्टी इसका माकूल जवाब देगी।
गोष्ठी में विधायक नफीस अहमद, पूर्व एम0एल0सी0 कमला प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री विद्या चैधरी, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, रामजग राम, जयराम सिंह पटेल, विनित राय, ओमप्रकाश राय, रामआसरे राय, प्रेमा यादव, सिंगारी गौतम, सुनीता उपाध्याय, किरन श्रीवास्तव, गुड्डी देवी, सना परवीन, शशिकला सिंह, सपना निषाद, देवनाथ साहू, संतलाल विश्वकर्मा, डा0हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव, शोभनाथ यादव, राजनरायन, हंसराज, पारस सोनकर, श्यामदेव चैहान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)