उभांव पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में एक तमंचा व दो कारतूस एवं अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


Published by- ashok jaiswal
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के भिन्डकुण्ड गांव के पास गुरुवार को गौरी पुल पर पुलिस ने 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को मु0अ0सं0 23/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर दिया। 
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक उभांव ज्ञानेश्वर मिश्रा के निर्देशन में दिनांक गुरुवार को उ0नि0 दिनेश शर्मा मय हमराह उ0नि0 लालजी पाल व हमराहियों द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन के दौरान गौरी पुल के पास शाम 7.30 बजे एक संदिग्ध को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस का दावा है कि संदिग्ध की जांच के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए संदिग्ध की पहचान संजय सिंह पुत्र मधुबन सिंह निवासी रतनपुरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ के रूप में हुई। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर सम्बंधित धारा में चालान कर दिया। 
उधर इसी थाना क्षेत्र के बहुताचक उपाध्याय स्थित शिव मन्दिर के पास उ0नि0 राघव राम यादव व हमराहियों द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान रात साढ़े आठ बजे धरहरा (हल्दीरामपुर) निवासी छट्ठू साहनी पुत्र स्व0 साधूसरण को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के विरूद्ध मु0अ0सं0 24/2021 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 श्री दिनेश शर्मा, लालजी पाल व राघव राम यादव के अलावा हे0का0 राजेन्द्र सिंह, का0 संदीप कुमार, रणजीत सिंह यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)