राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय सेमिनार हुआ आयोजित

Youth India Times
By -
0



ज्ञानपुर, (भदोही)।राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन काशी नरेश स्नाकोत्तर महाविद्यालय में किया गया।
बीएड विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी का विषय 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, मुद्दे और चुनौतियों' था। संगोष्ठी में 34 वर्षों बाद लायी गयी नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
दो दिवसीय इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का प्रथम सत्र उद्घाटन सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम का दूसरा चरण 26 फरवरी 2021 को प्रातः 8:00 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगा।
कार्यक्रम के आयोजक बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर लोकपति त्रिपाठी ने कहा कि इसका इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य 34 वर्षों बाद लायी गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विभिन्न विद्वानों द्वारा एक ज्ञानात्मक परिचर्चा और विचार विमर्श है। इस अवसर पर बीएड विभाग के समस्त शिक्षकगण, छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)