आजमगढ़: मनबढ़ ने शिव-गणेश प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जिले के नगर के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली स्थित मिशन हास्पिटल के पीछे नदी किनारे स्थित मंदिर में शिव और गणेश प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से हडकम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया और मौके से फावड़ा बरामद किया है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करायी जायेगी ।


नरौली स्थित मिशन अस्पताल के पीछे स्थित रामबचन पहलवान घाट नदी के किनारे एक मंदिर स्थित है। मंदिर में भगवान शंकर और गणेश की प्रतिमा विराजमान थी। बुधवार की दोपहर बाद नरौली का ही रहने वाला एक युवक मंदिर में पहुंचा और फावड़े से दोनों प्रतिमा को क्षतिगस्त कर दिया। कुछ समय बाद जब ग्रामीण खेतों को जा रहे थे तो उन्होने मंदिर में क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देख ग्रामीणों का सूचना दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने मंदिर से कुछ दूर पर एक युवक को हिरासत में लिया मौके से फावड़ा बरामद किया है। सीओ सदर राजेश ने बताया कि मंदिर में शिव और गणेश की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई है। इस मामले में एक मानसिक विक्षिप्त युवक को हिरासत में लिया गया है। मंदिर समिति के लोगों से बातचीत हुई है। क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करायी जायेगी, मौके पर कोई विवाद नहीं है। पूणतः शंाति है ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)