आजमगढ़: एआरटीओ ने 8595 गाड़ी मालिकों को भेजी नोटिस

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़, 24 फरवरी। जिले में बगैर टैक्स चुकाए धड़ल्ले से गाड़ी दौड़ाने वालों की धुम मची है। इनकी वजह से जहां सड़कों पर आए दिन जाम लग रहा, वहीं आरटीओ विभाग को चुना लग रहा। ऐसे में एआरटीओ प्रशासन की तरफ से बगैर टैक्स दिए ही गाड़ी दौड़ाने वालों पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। एआरटीओ की तरफ से बगैर टैक्स दिए चलने वाले 8595 गाड़ी मालिकों को नोटिस भेजकर दो सप्ताह के भीतर टैक्स जमा करने का निर्देश दिया है। इसके बाद सभी के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। टैक्स न जमा करने वाले इन वाहन मालिकों पर करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। टैक्स न जमा होने से विभाग घाटे में जा रहा। जिले में 8595 व्यवसायिक वाहनों के मालिक पांच साल से टैक्स जमा नहीं कर रहे है। इस वजह से कुल 40 करोड़ रूपये बकाया है। इन वाहन स्वामियों को कोरोना के दौरान टैक्स जमा करने के लिए छूट दी गई थी, लेकिन अब एआरटीओ ने इन वाहन स्वामियों से टैक्स वसूलने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। इनमें ट्रक,यात्री सवारी,स्कूली बस आदि शामिल हैं। ये लोग विगत कई सालों से अपने वाहनों का टैक्स नहीं भर रहे हैं। सड़कों पर गाड़ियां लेकर दौड़ रहे है। ऐसे वाहनों को विभाग ने चिह्नितकर निर्धारित समय के अंदर बकाया जमा करने के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। समय के अंदर बकाया टैक्स न जमा करने पर उनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।
एआरटीओ प्रशासन सतेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिले मे 8595 वाहन स्वामियों पर कुल 40 करोड रूपये बकाया है। जिसे वसूलने के लिए विभाग की तरफ से नोटिस भेजी जा रही है। इन वाहन स्वामियों को दो सप्ताह का समय दिया गया है। तय समय के अंदर टैक्स जमा न करने पर पचास हजार रूपये से ऊपर वाले टैक्स बकायादारों के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। इसके बाद तहसील प्रशासन बकाया राशि को अपने स्तर से वसूली करेगी। जिले में 619 स्कूली वाहनों में तीन सौ स्कूली वाहनों के फिटनेस फे ल हो चुका है। जिन स्कूल के वाहनों का फिटनेस फेल हो गया है। उनके मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करके हुए एआरटीओ विभाग की तरफ से सभी को नोटिस जारी की गई। साथ ही दो सप्ताह के भीतर फिटनेस बनवाने का निर्देश दिया है। बगैर फिटनेस प्रमाण पत्र के कोई भी वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे। यदि पकड़े जाएंगे तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)