आजमगढ़़: निर्माणाधीन अस्पतालों के लिए शासन ने जारी किया 338.94 लाख

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। पिछले कई माह से बजट के अभाव में रुके फूलपुर और लालगंज के अस्पतालों का निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए शासन ने 338.94 लाख का बजट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के जेई रामप्रसाद ने बताया कि बजट मिलने से अस्पताल के निमार्ण कार्य शुरू हो जाएगा और क्षेत्र के लोगों का सपना पूरा हो जाएगा। 2015-2016 में सपा सरकार में फूलपुर और लालगंज में 4519.29 लाख रुपये की लागत से सौ बेड की सुविधा वाले अस्पताल का निमार्ण कार्य शुरू हुआ था। बीच में निर्माण कार्य रुका पड़ा था। फूलपुर में सौ बेड के अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर का निर्माण 2300.03 लाख रुपये की लागत से, जबकि लालगंज में 2219.26 लाख रुपये की लागत से निर्माण होना है। अब शासन ने फूलपुर के अस्पताल के लिए 172.5 लाख रुपये और लालगंज के अस्पताल के लिए 164.44 लाख रुपये अवमुक्त कर दिया है। फूलपुर में नर्सेज आवास, प्लास्टर का कार्य, रैन बसेरा, सीएमएस आवास, गैराज, मर्चरी हाउस, चिकित्सक आवास और पैरामैडिकल आवास अस्पताल से कुछ दूरी पर बनने हैं। लालगंज में नर्सेज आवास, सीएमएस आवास, चिकित्सक आवास, प्लास्टर कार्य, पैरामेडिकल स्टाफ रूम, रैन बसेरा सहित अन्य कार्य पूरा करना है। फूलपुर के अस्पताल निर्माण की जिम्मेदारी आवास एवं विकास परिषद आजमगढ़ और लालगंज का निर्माण वाराणसी यूनिट हो करना है। दोनों अस्पतालों का निर्माण स्वास्थ्य विभाग के जेई रामनयन प्रसाद के पर्यवेक्षण में किया जाएगा।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)