रिटायर एचएएल कर्मी के घर 20 लाख की लूट

Youth India Times
By -
0

शुक्रवार तड़के लुटेरों ने वृद्ध पत्नी को बंधक बनाकर घटना को दिया अंजाम

कानपुर। उप्र कानपुर में शुक्रवार तड़के लुटेरों ने चकेरी स्थित एचएएल कॉलोनी में रिटायर एचएएल कर्मी के घर पर धावा बोला और घर में मौजूद पीड़ित की वृद्ध पत्नी को बंधकर बनाकर नकदी व जेवरात समेत 20 लाख के माल को लूट लिया। घटना के समय पीड़ित एचएएल कर्मी दूध लेने के लिए घर से निकले थे। घर पर पीड़ित की पत्नी समेत बहू मौजूद थी। मौके पर पहुंची पुलिस समेत डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एचएएल काॅलोनी निवासी रामकेवल सिंह एचएएल से रिटायर हैं। परिवार में पत्नी धर्मशीला देवी, बेटा धीरेंद्र सिंह, बहू सुमन सिंह और तीन शादीशुदा बेटियां हैं। रामकेवल ने बताया कि घर में उनके साथ पत्नी धर्मशीला, बहू सुमन रहती है। बेटा वीरेन्द्र गुजरात में इंजीनियर है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे वह दूध लेने गए थे। घर में पत्नी और बहू अलग-अलग कमरों में मौजूद थीं। तभी मौका पाकर घर में तीन-चार युवक पीछे से दीवार फांदकर घुस गए और घर में अलमारी तोड़कर सामान पार करने लगे। उसी समय आहट पाकर पत्नी की नींद खुल गई। धर्मशीला के अनुसार, जैसे ही वह बेड से उठने लगीं तो एक आरोपित ने उनका मुंह और गला दबा दिया। फिर आरोपित लूटपाट करके भाग निकले। उसके बाद बगल के कमरे से बहू निकलकर आई। करीब आधा घंटे बाद जब रामकेवल घर आए तो पत्नी ने उन्हें घटना की जानकारी दी। रामकेवल के अनुसार लुटेरे घर से करीब 8 हजार रुपए और तीन बेटियों, उनकी पत्नी व बहू के जेवरात समेत करीब 20 लाख रुपए का माल लूट कर ले गए हैं।



सूचना पाकर मौके पर चकेरी पुलिस पहुंची और छानबीन की। साथ ही फोरेसिंक टीम व डॉग स्कवायड टीम को भी बुालाया गया। उन्होंने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस को मौके से आरोपितों की एक जोड़ी चप्पल और एक प्लास बरामद हुआ है। चकेरी इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि रिटायर एचएएल कर्मी के घर में तड़के चोर घुस गए थे। वारदात को अंजाम देकर निकलते समय उनकी पत्नी उठीं तो आरोपितों ने उनका मुंह दबा दिया था। मामला दर्ज कर जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)