संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान समिति की हुई बैठक

Youth India Times
By -
0
सीडीओ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़े विभागों के निर्धारित कार्यों को समय से पूर्ण करने का दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तथा दस्तक अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग के साथ ही जिला कार्यक्रम विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोग अभियान की प्रदेश स्तरीय की रैंकिंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संचारी रोग अभियान से जुड़े विभागों को अभियान को सफल बनाने को कहा। नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई एवं फॉगिंग के कार्य में प्रगति न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए फागिंग का कार्य कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई में विकास खंडवार कम प्रगति वाले ब्लॉकों में जिला पंचायत राज अधिकारी को साफ सफाई कराने का निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने इस अभियान में जुड़े समस्त विभागों को जिनकी प्रगति खराब है जल्द से जल्द अपनी स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए तथा कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को उन्होंने पूरे अभियान के दौरान नियमित मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण कार्य कर बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में साफ-सफाई की स्थिति सही नहीं होने एवं लगातार शिकायत मिलने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में मच्छरों के प्रजनन एवं घनत्व की स्थिति की सतत निगरानी के दृष्टिगत नियमित रूप से फागिंग करने के भी निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों को दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर तथा जल जनित रोगों तथा क्लोरिनेशन डेमो, पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोना, शौचालय का प्रयोग करना इत्यादि के विषय में जागरूक करने तथा पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज स्पर्धा, निबंध लेखन इत्यादि के माध्यमों से छात्रों को रोगों से बचाव, पर्यावरणीय स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में सक्रिय सहभागिता के साथ जागरूक करने के की स्थिति के बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली तथा इस अभियान में सौंप गए दायित्वों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्वहन करने का निर्देश दिए। उन्होंने अन्य विभागों के लिए भी निर्धारित कार्यों को अभियान के दौरान नियमित रूप से करने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नंद कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)